HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे | HDFC Credit Card Benefits in Hindi

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card Benefits in Hindi) : भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली दो शीर्ष संस्थाओं में एसबीआई कार्ड और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को शुमार किया जाता है और पूरे भारतवर्ष में क्रेडिट कार्ड के 40% मार्केट पर इन दोनों बैंकों ने कब्जा कर रखा है। पिछले लेख में हमने 25 वर्ष पूरे किये जाने पर 25 एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे  पर विस्तार से जानकारी दी थी। इस  लेख में आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताओं तथा HDFC क्रेडिट कार्ड की पात्रता, आवेदन तथा सम्बद्ध सभी  महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दूँ कि यदि आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड का चयन करेंगे और अनुशासित उपयोग सुनिश्चित करेंगे तो ही आप क्रेडिट कार्ड के लाभों को अधिकतम कर सकेंगे और  वास्त्विक आनंद ले सकेंगे।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की जानकारी से लेख आरम्भ करते हैं:

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे | HDFC Credit Card Benefits in Hindi
HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे | HDFC Credit Card Benefits in Hindi

Table of Contents

एचडीएफसी (HDFC) क्रेडिट कार्ड क्या है (What is HDFC Credit Card In Hindi)

एचडीएफसी (HDFC) क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला प्लास्टिक कार्ड होता है जो निर्धारित योग्यता प्राप्त आवेदकों को तय की गई क्रेडिट सीमा के अंदर भुगतान करने की अनुमति इस शर्त पर दी जाती है कि बिल भुगतान के लिए ड्यू डेट या उससे पूर्व बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। कार्ड से की गई भुगतान की प्रत्येक राशि पर (अपवादित लेनदेन को छोडकर) कार्डधारक को रिवार्ड/ कैशबैक तथा अन्य HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card Benefits in Hindi) ऑफर की जाती है जिसका विस्तार से नीचे के अनुच्छेदों मे जानकारी दी गई है।

इससे पूर्व कि HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card Ke Fayde) की जानकारी प्राप्त करें हमारे लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशिष्टताएँ (HDFC Credit Card Key Highlights) को भी जानना श्रेयस्कर होगा। तो आइये जानते है :

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड: मुख्य विशिष्टताएँ (HDFC Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताएचडीएफसी बैंक
कार्ड का प्रकारक्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कवीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्स्प्रेस, डाइनर्स क्लब और रूपे नेटवर्क पर जारी
वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )न्यूनतम शून्य से अधिकतम ₹10000 (GST अतिरिक्त)- कार्ड वेरियेंट व ऑफर के अनुसार
उपयोगिताऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग एवं पेमेंट , बिल भुगतान, कैश निकासी, ईएमआई खरीद,
बेनीफिटब्याज मुक्त क्रेडिट, फ्यूल बेनीफिट्स, लॉउंज एक्सेस (चुनिंदा वेरिएंट पर), वेलकम/ माइलस्टोन गिफ्ट,  कैशबैक व रिवार्ड
स्पेशियलिटीसभी आय वर्गों को सर्व करने कै लिए क्रेडिट कार्ड का मल्टीपल वेरिएंट
मुख्य आकर्षणस्पेंड बेस्ड सदस्यता प्रवेश शुल्क एवं वार्षिक सदस्यता शुल्क वापसी का अवसर

आईये लेख के मूल विषय वस्तु HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card Benefits in Hindi) की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं: :

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card Benefits in Hindi)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों को नीचे सूचीकृत किया गया है:

वेलकम और माइलस्टोन गिफ्ट और रिवार्ड 

अधिकांश HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाय करने पर कार्ड की सदस्यता प्राप्त होने पर वेलकम गिफ्ट का प्रावधान किया गया है। साथ में उन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में स्पेंड बेस्ड माइलस्टोन  गिफ्ट भी ऑफर की जाती है।

HDFC क्रेडिट कार्ड का वेलकम गिफ्ट कार्ड के वेरियेंट के अनुसार अलग अलग प्रारूप में हो सकते हैं। कुछ क्रेडिट कार्ड में वेलकम गिफ्ट अपफ्रॉन्ट ऑफर की जाती है जो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड जॉइनिंग फी के भुगतान पर दी जाती है तो कुछ वेरियेंट में यह स्पेंड बेस्ड दी जाती हो जो निर्धारित दिवस तक जारी किए गए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से तय की गई सीमा तक खर्च करने पर प्राप्त होता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड का माइलस्टोन गिफ्ट अधिकांश कार्ड में स्पेड बेस्ड फीचर्स के साथ ग्राहको को दी जाती है जिसमें वार्षिक अथवा त्रैमासिक/मासिक निर्धारित खर्च सीमा तक पहुँचने पर रिवार्ड प्वॉइंट/ कैशबैक अथवा गिफ्ट वॉउचर या किसी अन्य प्रारूप में माइलस्टोन गिफ्ट की पेशकश की जाती है।

एनुअल फी वेवर विकल्प का लाभ

इक्का दुक्का एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को छोड़कर प्रायः सभी  HDFC Credit Card में वार्षिक शुल्क को जीरो करने की शर्तें होती है जिसमें कार्डधारकों को वार्षिक निर्धारित राशि तक खर्च करने होते हैं जिस सीमा को प्राप्त करने पर वार्षिक शुल्क रिफंड कर दी जाती है अथवा प्रभारित नहीं की जाती है। इस प्रकार जारी की गई एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को  फ्री एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में परिवर्तित किया जा सकता है।

मुफ्त एड ऑन कार्ड का लाभ 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में कार्डधारकों को परिवार के अपने निकट प्रियजनों के उपयोग के लिए मुफ्त (फ्री) एड-ऑन कार्ड  की सुविधा प्राप्त की जा सकती है जो प्राइमरी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों के अधीन  क्रेडिट लिमिट के अंदर कार्य करती है और इस कार्ड पर अन्य सभी लाभ जैसे रिवार्ड/ कैशबैक आदि प्राइमरी कार्डधारक को प्राप्त होता है।

एचडीएफसी माय कार्ड एप द्वारा कार्ड पर आसान नियंत्रण

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारक, एचडीएफसी माय कार्ड   एप द्वारा कार्ड पर बेहतर नियंत्रण रख सकते हैं और  क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित बहुत सारे सेवाओं का लाभ जैसे कार्ड का लिमिट सेट करना, बकाया राशि पता करना, बिल के ड्यू डेट की जानकारी, कार्ड ब्लॉक करना,  मल्टिपल शॉपिंग ऑफर व लोन ऑफर की जानकारी जैसे बहुत सारे फीचर्स ब्राउजर आधारित प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन से आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं।

रिवार्ड एवं कैशबैक पॉइंट्स 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से किये प्रत्येक खरीद पर कार्डधारकों को रिवार्ड प्वॉइंट अथवा कैशबैक पॉइंट्स का लाभ मिलता है। कार्ड के वेरियेंट के अनुसार प्रति 100 अथवा 150 रूपये खर्च करने पर सामन्यतः 1 से लेकर 10 रिवार्ड पॉइंट्स (बैंक के विवेकाधीन परिवर्तनीय) का लाभ मिलता है। कुछ वेरिएंट में यह कैशबैक पॉइंट्स अथवा कैशबैक प्रतिशत के रूप में प्राप्त होता है। विदित हो कि कैश निकासी, वॉलेट लोडिंग, ईएमआई खरीद आदि लेनदेन पर रिवार्ड / कैशबैक लाभ नहीं मिलता है।

प्राप्त कैशबैक अथवा रिवार्ड पॉइंट्स को HDFC Smartbuy वेबसाइट अथवा एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉगइन कर रिडम्पशन विकल्प का चयन कर HDFC Reward Points रिडीम कर सकते हैं।  इन HDFC Reward Points रिडेम्पशन को फ्लाइट या  हॉटल बूकिंग, एयरमाइल्स कन्वर्सन, प्रोडक्ट्स/ Voucher खरीद सहित बकाये के भुगतान के लिए  कैशबैक (Convert to Cash) विकल्प के लिए उपयोग कर सकते हैं।

टूर्स एंड ट्रैवल लाभ 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एचडीएफसी बैक द्वारा मल्टीपल ट्रैवल ऑफर की पेशकश करती है जो अलग अलग वेरिएंट के अनुसार अलग अलग होती है।

अधिकांश एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड हॉटल बूकिंग में छूट, फ्लाइट बूकिंग पर अतिरिक्त डिस्कॉउंट/ रिवार्ड या एयर माइल का लाभ, लाउंज एक्सेस जैसे फीचर्स के साथ आती है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले मल्टीपल ट्रैवल लाभ इस प्रकार हैं:

होटल/ फ़्लाइट बूकिंग मे छूट :

अधिकांश HDFC क्रेडिट कार्ड से हॉटल अथवा फ्लाइट की बूकिंग करने पर अतिरिक्त छूट अथवा प्वॉइंट का बेनीफिट मिलता है जिसे आप अगले बूकिंग में रिडीम कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ विशेष क्रेडिट कार्ड में प्रीमियम टूर्स एंड ट्रैवल क्ल्ब मेम्बरशिप, हॉटल चेन मेम्बरशिप लाभ की भी पेशकश की जाती है।

मुफ्त लॉउंज एक्सेस :

एचडीएफसी क्रेडिट के सेलेक्टेड वैरिएंट में  फ्री डोमेस्टिक और/ अथवा इंटरनेशनल लॉउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है जो यात्रा के अनुभव को काफी आनंददायक बनाती है।

फ्यूल बेनीफिट :

सीमित वेरियेंट को छोड़कर  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में कार्डधारकों को फ्यूल बेनीफिट प्राप्त होता है जिसके अंतर्गत सामान्यतः प्रति लेनदेन ₹500 से ₹ 5000 तक फ्यूल बिल के भुगतान मे लगने वाले 1% फ्यूल  सरचार्ज वेव कर दिया जाता है। फ्यूल सरचार्ज वेवर की मासिक सीमा अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग निर्धारित होती है जिस सीमा तक प्रति बिलिंग सायकल फ्यूल सरचार्ज वापसी  का लाभ लिया जा सकता है। यह फ्यूल से सम्बद्ध अन्य प्रोडक्ट पर भी लागू होता है।

कम्प्लीमेंटरी बीमा की सुविधा :

एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्डधारक के लिए अलग अलग निःशुल्क बीमा ऑफर की पेशकश करती है जो कार्ड वेरिएंट के  फीचर्स पर निर्भर करता है।

इन बीमा में विदेशों में एमरजेन्सी ओवरसीज हॉस्पिटलाइजेशन  पर स्वास्थ्य बीमा,  हवाई दुर्घटना बीमा लाभ आदि जैसे  बेनीफिट कार्डधारकों को प्राप्त होता है।

जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी प्रोटेक्शन:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अपने अधिकतर क्रेडिट कार्ड के लिए कार्डधारकों को जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी की पेशकश करती है। कार्ड के खो जाने पर अथवा चोरी हो जाने पर ( एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर  ) पर इसकी सूचना दिये जाने के बाद से कार्ड से किए गए लेनदेन के लिए कार्डधारकों को देयता से मुक्त करता है यानि कि  सूचित किए जाने के बाद से कार्डधारक की देयता शून्य होती है।

इन लाभों के अतिरिक्त एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के कुछ सामान्य फीचर्स होते हैं जो प्रायः सभी वेरिएंट में उप्लब्ध रहता है और किसी भी वेरिएंट के यूजर इन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं (HDFC Credit Card Features) का लाभ प्राप्त कर सकते है जिसकी चर्चा हम नीचे के अनुच्छेदों में कर रहे हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (HDFC Credit Card Features in Hindi)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फीचर्स (सामान्य) इस प्रकार हैं:

सुरक्षित सम्पर्क रहित भुगतान समर्थित

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का सभी वेरियेंट  बिना पिन का उपयोग किए सुरक्षित सम्पर्करहित भुगतान की सुविधा का समर्थन करता है। एनएफसी (NFC) तकनीकी पर जारी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को कॉन्टैक्टलेस भुगतान को समर्थन करने वाली POS मशीन पर केवल नजदीक से लहराने भर से (टैप ऑन पे द्वारा) कार्ड से भुगतान किया जा सकता है। सम्पर्क रहित भुगतान सुविधा को MyCard HDFC  एप में  एक्टिवेट कर सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय भुगतान के लिए सक्षम 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का सभी वेरियेंट इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के फीचर्स के साथ आता है  जिसमें अंतराष्ट्रीय भुगतान की अनुमति होती है। इसका इस्तेमाल घरेलू  एवम विदेशी दोनो प्रकार के लेनदेन के लिए किया जा सकता है।

20 से 50  दिनों का ब्याज मुक्त अवधि (सशर्त)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए निर्धारित क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च की राशि के लिए 20 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट का लाभ मिलता है। ब्याज मुक्त अवधि का लाभ  बिलड्यू डेट पर कुल देय राशि (टोटल ड्यू अमाउंट) का भुगतान करने पर ही  दिया जाता है।

ऑटोमेटेड आवर्ती पेमेंट रजिस्ट्रेशन की सुविधा 

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को आवर्ती बिल भुगतान के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करती है। कार्ड धारक यूटिलिटी बिल, इंश्योरेन्स प्रीमियम, ई-मैंडेट भुगतान आदि के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान हेतु  एक बार रजिस्टर कर समय पर ऑटोमैटिक आवर्ती भुगतान कर सकते हैं।

इसके लिये कार्डधारक को सिर्फ एक बार  रजिस्ट्रेशन के लिए मैंडेट देने की जरूरत होती है।   बिल जारी होने पर  क्रेडिट कार्ड से ओटोमैटिक भुगतान हो जाता है।

कैश निकासी के लिए अधिकृत 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अपने सभी क्रेडिट कार्ड के लिए जारी क्रेडिट लिमिट के 40% की राशि कैश विथड्रॉल लिमिट के रूप में निर्धारित करती है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्डधारक इस कैश निकाशी सीमा तक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज  ) का भुगतान कर कैश निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है। HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge  लेख में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

स्मार्ट ईएमआई विकल्प

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से किये गए ₹2500 या अधिक के ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद को किफायती ब्याज और लचीली भुगतान अवधि के लिए स्मार्ट ईएमआई (Smart EMI) में कन्वर्ट करने की सुविधा होती है। कार्डधारक इस सुविधा का उपयोग कर बडी खरीद को आसान भुगतान विकल्प में बदल सकता है।

रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी

एचडीएफसी क्रेडिट धारक को किफायती ब्याज शर्तों पर बकाये को रिवॉल्विंग क्रेडिट में कन्वर्ट करने का विकल्प मिलता है।

इसके अतिरिक्त विशेष कार्ड धारकों को पात्रता के अनुसार आसान एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।

यदि HDFC  क्रेडिट कार्ड के फायदे और फीचर्स देखकर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दी गई एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की पात्रता और आवश्यक दस्तावेज को चेक करें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की पात्रता (HDFC Credit Card Eligibility In Hindi)

पात्रता शर्तेंवेतनभोगीस्वरोजगारी
राष्ट्रीयता

भारतीय

आयुन्यूनतम18 या 21 वर्षकार्ड वेरिएंट अनुसार लागून्यूनतम18 या 21 वर्षकार्ड वेरिएंट अनुसार अलग अलग लागू
अधिकतम40 से 60 वर्षअधिकतम40 से 65 वर्ष
आयनेट मासिक आय – ₹25000 या अधिकवार्षिक ITR आय : ₹3

लाख या अधिक

 एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (HDFC Credit Card Documents Required)

पहचान प्रमाण: पासपोर्ट. ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पैन कार्ड , पासपोर्ट आदि ( कोई भी एक)

पता प्रमाण : यूटीलिटी बिल (तीन महिने के अंदर) , बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि (कोई भी एक)

पासपोर्ट साइज फोटो

आय प्रमाण : नवीनतम सैलरी स्लिप व  फॉर्म 16 अथवा इनकम टैक्स रिटर्न्स

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिएआवश्यक पात्रता होने पर एचडीएफसी क्रेडिट का आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है जहाँ आसान तरीके से एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड अप्लाई  (HDFC Credit Card Apply In Hindi) के बारे में बताया गया है:

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड अप्लाई  (HDFC Credit Card apply In Hindi)

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • Personal Banking Service विकल्प पर क्लिक करें
  • होम पेज पर ही आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित ऑप्शन मिलता है : 
HDFC Bank Website- Personal Banking Service – What are you looking for – Card- Credit Cards- APPLY ONLINE
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई
  • Apply विकल्प पर क्लिक करें
  • ओपन हुए पेज में मोबाइल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करें।
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर मे प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • नया पेज खुलेगा जहाँ बारी बारी से तीनों पेज में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
  • Submit बटन पर क्लिक करें
  • आवेदन का रेफेरेंस नंबर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा और सफल आवेदन की पुष्टि हो जाएगी।

इसके अलावे आप बैंक की शाखा में जाकर निर्धारित फिजीकल फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों  की सेल्फ एटेस्टेड प्रति संलग्न करते हुए  भी  ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन सबमिट किए गए अथवा शाखा में जमा कराये गये आवेदन योग्य पाये जाने पर निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर रजिस्टर्ड पते पर भेज दी  जाती है।

इसे भी पढे:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

निष्कर्ष:

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे | HDFC Credit Card Benefits in Hindi के इस लेख में आपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card Ke Fayde) और विशेषताओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किए। साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए योग्यता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त किए। आशा करता हूँ कि लेख में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का आनंद लिए होंगे।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। कुछ विशेष एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अधिकतम आयु कितनी है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अधिकतम आयु कार्ड वेरिएंट और पेशा के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है जो सामान्यतः 40 वर्ष से 65 वर्ष तक है।

Q क्या मैं दो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

आप दो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक प्रति कस्टमर केवल एक ही क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

Q क्या एक्जिस्टिंग क्रेडिट कार्डधारक नए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है?

यदि आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आप दूसरे कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। बैंक आपको दूसरा क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेंगी। केवल कार्ड को अपग्रेड अथवा डीग्रेड करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। यदि अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a comment